ओ दुनिया के रखवाले O Duniya Ke Rakhwale - HD वीडियो सोंग - मोहम्मद रफ़ी - भारत भूषण
#भूलेबिसरेगीत#Bollyoodsongsगाना / Title: ओ दुनिया के रखवाले, सुन दर्द भरे मेरे नाले - o duniyaa ke rakhavaale, sun dard bhare mere naaleचित्रपट / Film: बैजू बावरा-(Baiju Bawra)संगीतकार / Music Director: नौशाद अली-(Naushad)गीतकार / Lyricist: शकील बदायुनी-(Shakeel Badayuni)गायक / Singer(s): मोहम्मद रफ़ी-(Mohammad Rafi)भगवान, भगवान ... भगवानओ दुनिया के रखवाले, सुन दर्द भरे मेरे नालेसुन दर्द भरे मेरे नालेआश निराश के दो रंगों से, दुनिया तूने सजाईनय्या संग तूफ़ान बनाया, मिलन के साथ जुदाईजा देख लिया हरजाईओ ... लुट गई मेरे प्यार की नगरी, अब तो नीर बहा लेअब तो नीर बहा ले ओ ... अब तो नीर बहा ले, ओ दुनिया के रखवाले ...आग बनी सावन की बरसा, फूल बने अंगारेनागन बन गई रात सुहानी, पत्थर बन गए तारेसब टूट चुके हैं सहारे, ओ ... जीवन अपना वापस ले लेजीवन देने वाले, ओ दुनिया के रखवाले ...चांद को ढूँढे पागल सूरज, शाम को ढूँढे सवेरामैं भी ढूँढूँ उस प्रीतम को, हो ना सका जो मेराभगवान भला हो तेरा, ओ ... क़िस्मत फूटी आस न टूटीपांव में पड़ गए छाले, ओ दुनिया के रखवाले ...महल उदास और गलियां सूनी, चुप-चुप हैं दीवारेंदिल क्या उजड़ा दुनिया उजड़ी, रूठ गई हैं बहारेंहम जीवन कैसे गुज़ारें, ओ ... मंदिर गिरता फिर बन जातादिल को कौन सम्भाले, ओ दुनिया के रखवाले ...ओ दुनिया के रखवालेरखवालेरखवालेरखवाले ... % (throat bleeding pitch !!)